स्पोर्ट्स डेस्क 5 बार के US ओपन चैंपियन और 20 ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर का सफर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया। बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनको बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से हार का सामना करना पड़ा।
पांच सेटों तक चले रोमांचक इस मुकाबले में दिमित्रोव ने स्विस स्टार को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से हराया। दिमित्रोव अब सेमीफाइनल में रूस के वर्ल्ड नंबर-5 डैनिल मेडवेडेव से भिड़ेंगे।
Semifinal feels ☺@GrigorDimitrov | #USOpen pic.twitter.com/rIYfHGF98j
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2019
आपको बता दें, गत यूएस ओपन चैंपियन सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। जिसके बाद फेडरर के लिए 21वें ग्रैंड स्लैम जीतने की राह आसान मानी जा रही थी, लेकिन दिमित्रोव ने उनका यह सपना चकनाचूर कर दिया। इसी के साथ वर्ल्ड नंबर-78 दिमित्रोव पिछले 11 सालों में किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम रैंक वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्ड नंबर-94 जर्मनी के रेनर शूटलर 2008 में विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।