Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
18 people killed in clash between Afghan army and Taliban militants - Sabguru News
होम Headlines अफगानिस्तान सेना और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 18 लोगों की मौत

अफगानिस्तान सेना और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 18 लोगों की मौत

0
अफगानिस्तान सेना और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 18 लोगों की मौत
At least 18 people killed in clash between Afghan army and Taliban militants
At least 18 people killed in clash between Afghan army and Taliban militants
At least 18 people killed in clash between Afghan army and Taliban militants

काबुल अफगानिस्तान के उरोज़गन प्रांत में सेना और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। झड़प के दौरान तालिबान आतंकवादियों ने एक कार बम धमाका भी किया।

क्षेत्रीय पुलिस के प्रमुख खिताब खानजरी ने बुधवार को बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर विस्फोट कर दिया। इस झड़प में 17 आतंकवादी भी मारे गए हैं जबकि सात घायल हुए हैं।

इससे पहले अफगानिस्तान में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता की नौंवे दौर की बैठक रविवार को समाप्त हो गई।

अफगानिस्तान में सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमाय खलीलज़ाद के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ है, जिसमें अमेरिका अगले 135 दिनों के भीतर अपने 5,000 सैनिकों को वापस बुलाएगा और कई ठिकानों को बंद कर देगा। खलीलज़ाद के अफगानिस्तान सरकार के साथ नए समझौते की जानकारी देने के कुछ घंटों के बाद ही काबुल में एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 119 लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।