अजमेर/पुष्कर। जोगणिया धाम पुष्कर के श्रद्धालुओं की ओर से गत 28 अगस्त से रामदेवरा जातरुओं के लिए अनवरत चल रहे निशुल्क भंडारे में गुरुवार को सप्तमी का भंडारा हुआ।
भंडारे में अलसुबह से देर शाम तक प्रसादी ग्रहण करने वाले जातरुओं का आना बना रहा। हर साल की तरह अमरा पुरा अबोहर बाबा रामदेवजी के मंदिर के गुरू रामेश्वर लाल भी भक्तों के साथ पहुंचे तथा प्रसादी ग्रहण की।
जोगणिया धाम पुष्कर के श्रद्धालुओं की ओर से बीते 13 साल से निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भंडारे के प्रथम दिन महेन्द्र विक्रम सिंह व उनकी पत्नी मृणालिका प्रभा सिंह बाासुरी ने अपनी बड़ी बेटी विशवनतिका सिंह की ओर से भंडारे में सवामण लड्डू का भोग अर्पण किया तथा रामदेवरा जातरूओं को भोजन करवाया।
जोगणियाधाम के उपासक ज्योतिषाचार्य भंवरलाल, पूर्व विधायक डाक्टर गोपाल बाहेती, प्रमोद जादम, वरिष्ठ पत्रकार एसपी मित्तल, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेव, इन्द्र सिंह चौहान आदि के करकमलों से भंडारे का आगाज हुआ था।