Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mother Dairy milk becomes costlier in Delhi NCR - Sabguru News
होम Delhi दिल्ली NCR में मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, अब एक लीटर का दाम 44 रुपये

दिल्ली NCR में मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, अब एक लीटर का दाम 44 रुपये

0
दिल्ली NCR में मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, अब एक लीटर का दाम 44 रुपये
Mother Dairy milk becomes costlier in Delhi-NCR, now Rs 44 for one liter
 Mother Dairy milk becomes costlier in Delhi-NCR, now Rs 44 for one liter
Mother Dairy milk becomes costlier in Delhi-NCR, now Rs 44 for one liter

नई दिल्ली मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में गाय के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेयर ने गाय के दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद अब गाय के दूध की कीमत 44 रुपये प्रति लीटर होगी। मदर डेयरी ने कहा है कि वह किसानों से कच्चा दूध खरीदने के लिए अधिक भुगतान कर रही है। इस वजह से उसे गाय दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने अन्य किसी दूध के दामों में वृद्धि नहीं की है।

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों में कच्चे गाय के दूध की कीमतें 2.50 रुपये से बढ़कर 3 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। इसलिए हम गाय के दूध के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर हैं। प्रवक्ता ने कहा कि 6 सितंबर से गाय के दूध के आधा लीटर के पैक का दाम 23 रुपये और एक लीटर के पैक का दाम 44 रुपये होगा। माना जा रहा है कि मदर डेयरी के बाद अमूल और पराग जैसी कंपनियां भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

मदर डेयरी द्वारा दिल्ली एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की जाती है। इसमें 8 लाख लीटर गाय का दूध होता है। इस साल मई में मदर डेयरी ने दूध कीमतों में 2 रुपये लीटर की वृद्धि की थी। गाय के दूध के मामले में एक लीटर के पैक में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। उस समय गाय के दूध के आधा लीटर के पैक में एक रुपये की वृद्धि की गई थी।