अजमेर। नए इस्लामिक वर्ष 1441 के मौके पर आज पहले जुम्मे पर राजस्थान में अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह सहित कई मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा की गई जिसमें दूरदराज से आए हजारों जायरीनों ने शिरकत की।
अजमेर शरीफ में मोहर्रम के मौके पर चल रहे मिनी उर्स पर दरगाह शरीफ जायरीनों से पटी नजर आई। सुबह छठी की रस्म के बाद से ही अकीदतमंदों ने दरगाह परिसर में सफे बनाकर बैठना शुरु कर दिया। तेज गर्मी एवं उमस के बावजूद आशिकाना-ए-ख्वाजा विचलित नहीं हुए और सार्वजनिक नमाज में शिरकत की।
दरगाह की शाहजहांनी मस्जिद, दरगाह परिसर तथा मुख्य निजाम गेट से दरगाह बाजार धानमंडी तक नमाजी बैठे नजर आए। कायड़ विश्राम स्थली पर भी अकीदतमंदों ने नमाज अदा करके गरीब नवाज से दुआ मांगी। हालांकि मोहर्रम जारी है, बावजूद जायरीनों के लौटने का सिलसिला भी शुरु हो गया है।
मोहर्रम की सात तारीख को सद्यों का जुलूस, आठ को ताजिए की सवारी दौर शुरू होगा। नौ एवं दस तारीख को छोटा एवं बड़ा हाईदौस नंगी तलवारों से खेलकर करबला के मंजर को साकार किया जाएगा।