Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिनेश कार्तिक को BCCI ने थमा दिया नोटिस, 7 दिन में देना होगा इस मामले पर जवाब - Sabguru News
होम Sports Cricket दिनेश कार्तिक को BCCI ने थमा दिया नोटिस, 7 दिन में देना होगा इस मामले पर जवाब

दिनेश कार्तिक को BCCI ने थमा दिया नोटिस, 7 दिन में देना होगा इस मामले पर जवाब

0
दिनेश कार्तिक को BCCI ने थमा दिया नोटिस, 7 दिन में देना होगा इस मामले पर जवाब
bcci-issues-notice-to-dinesh-karthik-for-attending-cpl-promotional-activity
bcci-issues-notice-to-dinesh-karthik-for-attending-cpl-promotional-activity
bcci-issues-notice-to-dinesh-karthik-for-attending-cpl-promotional-activity

स्पोर्ट्स डेस्क भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एक नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से जारी किया गया है। उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में BCCI ने एक कारण नोटिस जारी कर उनसे 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

दरअसल, बुधवार से शुरू हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के पहले मैच के दौरान दिनेश कार्तिक त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल में कोच ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) के साथ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। मैक्कलम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम केकेआर के भी नए कोच हैं। यही नहीं त्रिनिदाद बॉलीवुड एक्टर किंग खान की टीम है।

वहीं BCCI का कहना है कि कार्तिक ने प्रोटोकॉल तोड़ा है। अब नोटिस पर उन्हें सात दिनों के भीतर जवाब देना होगा। आपको बता दें, कार्तिक ने इस बारे में बीसीसीआई को सूचित नहीं किया था। बीसीसीआई के कुछ प्रोटोकॉल ऐसे होते हैं जिन्हे खिलाड़ी नहीं तोड़ सकते। वहीं भारतीय खिलाड़ियों का विदेशी टी20 लीगों से कोई लेना-देना नहीं है।