Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mischievous elements involved in fire in train coaches DRM - Sabguru News
होम Bihar दरभंगा स्टेशन पर रेल के डिब्बों में आग लगने की घटना में शरारती तत्वों का हाथ: डीआरएम

दरभंगा स्टेशन पर रेल के डिब्बों में आग लगने की घटना में शरारती तत्वों का हाथ: डीआरएम

0
दरभंगा स्टेशन पर रेल के डिब्बों में आग लगने की घटना में शरारती तत्वों का हाथ: डीआरएम
Mischievous elements involved in fire in railway coaches standing in the yard of Darbhanga railway station DRM
Mischievous elements involved in fire in railway coaches standing in the yard of Darbhanga railway station DRM
Mischievous elements involved in fire in railway coaches standing in the yard of Darbhanga railway station DRM

समस्तीपुर समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी ने आज कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़े रेल डिब्बों में आग लगने की घटनाओं में शरारती तत्वों का हाथ है।

माहेश्वरी ने यहां रेल मंडल मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पिछले चार सितम्बर की रात्रि दरभंगा स्टेशन के यार्ड में खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच डब्लयूजीसीएन 05210/सी में आग लगने की घटना हुयी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी गयी जिसके प्रांरभिक रिपोर्ट में यह पता चला है कि इसमें किसी शरारती तत्वों का हाथ है।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि जांच कमेटी ने डिब्बे के दरवाजे को बंद पाया जबकि इसके आपातकालीन खिड़की खुली पायी गयी थी। उन्होंने बताया कि आज भी इस यार्ड में एक डिब्बे में आग लग लगने की घटना हुयी है। इस घटना को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एडीआरएम एस.आर.मीणा और मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। अधिकारियों की यह टीम दरभंगा के पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पिछले तीन दिनों के अंदर दो डिब्बों में लगी आग की घटना पर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।