अजमेर। रामदेवरा जातरूओं के लिए पुष्कर में चुंगी नाके के पास हर साल की तरह इस बार भी निशुल्क भंडारा जोगणिया धाम पुष्कर के श्रद्धालुओं की ओर से किया जा रहा है। बडी संख्या में रामदेवरा जाने वाले और आने वाले जातरू इस मार्ग से गुजरते है।
जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील में भाद्रपद मास में बाबा रामदेव का मेला ग्राम रूणीचा में भरता है और लगभग 50 लाख से ज्यादा यात्री बाबा रामदेव जी की समाधि मंदिर के दर्शन करने आते हैं। राजस्थान ही नहीं भारत वर्ष के अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु जन आते हैं।
बाबा रामदेव के जातरुओं की सेवा के लिए बीते 13 साल से जोगणिया धाम के श्रद्धालुओं की ओर से निशुल्क भंडारा आयोजित किया जा रहा है। इस बार भी 28 अगस्त से शुरू हुए भंडारे का भादवे की दशमी यानी 8 सितम्बर को समापन होगा।
भंडारे में पूर्व एमएलए श्रीगोपाल बाहेती, महेन्द्र विक्रम सिंह बाधसुरी, समाजसेवी हेमंत भाटी, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेदेव, इन्द्र सिंह चौहान, दिनेश बसंल, सुखवीर सिंह, पंडित अशोक शर्मा, डाक्टर गुलाब चौधरी, अमर आलू वाला जयपुर, रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, निजामुद्दीन ठेकेदार पुष्कर, सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर लाल, पूर्व पार्षद संजय जोशी, महावीर शर्मा, सत्य नारायण अग्रवाल, बाबू लाल सनसैट होटल, सुनील मिश्र तथा अभिमन्यु सिंह गुडगांव वाले आदि सेवा भाव से इस भंडारे में सहयोग करते हैं।
जोगणिया धाम पुष्कर के संस्थापक ज्योतिषाचार्य भंवर लाल की देख रेख में भंडारा चलाया जाता है। सांख्यिकी विभाग में संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत भंवर लाल ज्योतिष चक्रे संस्थान अजमेर के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।