Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
13 मैच खेलने वाला ये बल्लेबाज कोच भारतीय टीम में सुलझाएगा नंबर चार की समस्या - Sabguru News
होम Sports Cricket 13 मैच खेलने वाला ये बल्लेबाज कोच भारतीय टीम में सुलझाएगा नंबर चार की समस्या

13 मैच खेलने वाला ये बल्लेबाज कोच भारतीय टीम में सुलझाएगा नंबर चार की समस्या

0
13 मैच खेलने वाला ये बल्लेबाज कोच भारतीय टीम में सुलझाएगा नंबर चार की समस्या
newly-appointed-indian batting coach vikram rathore-consider-the-issue-of-team india
newly-appointed-indian batting coach vikram rathore-consider-the-issue-of-team india
newly-appointed-indian batting coach vikram rathore-consider-the-issue-of-team india

भारतीय टीम में वर्ल्ड कप 2019 के बाद कुछ पदों पर बदलाव हुए है। भारत के बल्लेबाजी कोच अब विक्रम राठौड़ है। वह जल्द ही भारतीय टीम के साथ जुड़ने वाले है। लेकिन भारत के लिए 13 मैच खेलने वाले विक्रम टीम में नंबर चार की समस्या सुलझाने जा रहे है।

राठौड़ ने बीसीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘वनडे में मध्यक्रम इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा और हमें निश्चित रूप से इसका निपटारा करना चाहिए। वहीं चिंता की एक चीज टेस्ट में सलामी बल्लेबाजों की भागीदारी है। हमारे पास विकल्प हैं और इसमें काफी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। हमें उनके और ज्यादा निरंतर होने का तरीका ढूंढना होगा।’

उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे 50 ओवर के प्रारूप के लिए अच्छे विकल्प दिखते हैं। अय्यर ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। विक्रम ने कहा, ‘हमारे पास काफी बेहतरीन स्टाफ है। मुझे उन्हें जानने का मौका मिला क्योंकि मैं राष्ट्रीय चयनकर्ता था। मैं खिलाड़ियों को जानता हूं और उनके साथ काफी समय भी गुजरा है।’

बता दें, राठौड़ ने संजय बांगड़ की जगह ली है। उनका कार्यकाल 5 सितंबर से शुरू हो गया और पहली बड़ी चुनौती साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज होगी।