इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का विमान उसके हवाई क्षेत्र से गुजरने देने का भारत का आग्रह शनिवार को ठुकरा दिया।
जियो न्यूज ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में मानवाधिकारों की गंभीर स्थिति के आधार पर भारत का आग्रह ठुकरा दिया है। कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह आग्रह खारिज करने के फैसले को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री ने कश्मीर मसले के कारण ही यह निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि कोविंद आइसलैंड की यात्रा पर जाने वाले हैं जिसके लिए भारत ने उनके विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने देने की अनुमति मांगी थी। राष्ट्रपति सोमवार से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे जिसके तहत सबसे पहले वह आइसलैंड और उसके बाद स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया जाएंगे।