स्पोर्ट्स डेस्क श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup) क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने अपने चिर प्रतिद्ंवदी पाकिस्तान को 60 रनों से धूल चटाकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 46.4 ओवर में 245 रनों पर सिमट गई।
टीम इंडिया के लिए ओपनर अर्जुन आजाद (121) और एनटी तिलक वर्मा (110) ने शतक जड़ा। दोनों की शतकीय पारी से भारत ने पाकिस्तान के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहेल खान 117 और हैरिस खान ने 43 रन बनाए।
Arjun Azad is named the Man of the Match for a fantastic century at the top of the order, sharing a crucial 183-run stand with fellow centurion Tilak Varma!#INDvPAK #U19AsiaCup pic.twitter.com/5xFUUgdnx4
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 7, 2019
वहीं गेंदबाजी भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अथर्व अनकोलेकर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए है। वहीं सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल को दो-दो विकेट मिले।