Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold fell by Rs 200 silver also fell by Rs 400 - Sabguru News
होम Business सोना 200 रुपये लुढ़का, चाँदी भी 400 रुपये सस्ती

सोना 200 रुपये लुढ़का, चाँदी भी 400 रुपये सस्ती

0
सोना 200 रुपये लुढ़का, चाँदी भी 400 रुपये सस्ती
Gold stabilizes, silver hits 11 week high
Gold fell by Rs 200 silver also fell by Rs 400
Gold fell by Rs 200 silver also fell by Rs 400

नयी दिल्ली दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग कमजोर हाेने से सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी दिवस में सोने में गिरावट का रुख रहा। सोना 200 रुपए लुढ़ककर इस माह के निचले स्तर 39370 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिका। चांदी 400 रुपए टूटकर 48100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

विदेशों से प्राप्त समाचारों के अनुसार वहां सप्ताहांत की तुलना में भावों में मजबूती नजर आई। सोना सप्ताहांत के 1506.70 डालर की तुलना में 1507.01 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था।चाँदी हाजिर 18.16 डॉलर की तुलना में 18.07 डालार प्रति औंस पर नरम थी।

स्थानीय बाजार में कीमती धातुओं में लगातार चौथे कारोबारी दिवस में गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये टूटकर 39,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर बाजार बंद होते समय 39,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये फिसलकर 39,400 रुपये पर आ गयी।

पिछले सप्ताह बुधवार को सोना स्टैंडर्ड 40470 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर बिका था। इसकी तुलना में सोना एक हजार रुपए पिछले चार कारोबारी दिवस में टूट चुका है।

वैश्विक दबाव और मांग कमजोर हाेने चाँदी में भारी गिरावट रही। चाँदी हाजिर 400 रुपये टूटकर 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। पिछले सप्ताह मंगलवार को चांदी 51600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी थी। चाँदी वायदा 427 रुपये कमजोर पड़कर 47,458 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली हालांकि 20-20 रुपये गिरकर क्रमश: 1,020 और 1,030 रुपये के प्रति सिक्का रह गया।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. : 39,370 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….: 39,200 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..: 48,100 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम….: 47,458 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई …: 1020 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई..: 1,030 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………….: 30,400 रुपये