श्रीगंगानगर राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में आज एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से हवा में उड़ कर आए गुब्बारे मिले।
सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ मार्ग पर लालगढ़ छावनी के समीप लालगढ़ जाटान गांव के एक खेत में सुबह करीब आठ बजे यह गुब्बारे देखे गए। पुलिस के अनुसार बलवंतसिंह के खेत में गुब्बारों का गुच्छा उसके खेत पड़ोसी मालासिंह ने देखा। माला सिंह ने बलवंतसिंह को और फिर आगे इसकी सूचना थाने में दी गई। मौके पर गए हवलदार महावीर ने बताया कि पीले रंग के धागे में 17 गुबारे बंधे हुए थे।
इनमें से तीन गुब्बारों में हवा थी, बाकी 14 गुबार फुट गए थे। पुलिस वहां पहुंची तब तक धूप निकल आने से बाकी तीनों गुब्बारे भी फूट गए।गुब्बारों पर आई लव पाकिस्तान अंकित है। हरे रंग के गुब्बारों के इस फूटे हुए गुच्छे को पुलिस उठाकर आई। पुलिस के अनुसार इसमें कुछ भी संदेहजनक नहीं है। पाकिस्तान में किसी कार्यक्रम में यह गुब्बारे उड़ाए गए होंगे, जो हवा के साथ भारतीय क्षेत्र में आ गए। इस सीमावर्ती इलाके में इस प्रकार के गुब्बारे अक्सर खेतों में मिलते रहते हैं।