जयपुर। अलवर जिले के बहरोड थाने में हुई गोलीबारी के मामले लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो हैडकॉस्टेबल को सेवा से बर्खास्त करने के साथ ही एक पुलिस उप अधीक्षक, संबंधित थानाधिकारी, एक हैडकॉस्टेबल एवं एक कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हैडकॉस्टेबल रामावतार एवं हैडकॉस्टेबल विजयपाल को सेवा से बर्खास्त किया गया है। क्षेत्र में पूर्व में वृत्ताधिकारी रहे जनेश सिंह तंवर, थानाधिकारी सुगन सिंह, हैडकॉस्टेबल सुनील एवं कॉस्टेबल कृष्ण कुमार को निलंबित किया गया है। वृत्ताधिकारी रामजीलाल को एपीओ किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस उपअधीक्षक अतुल साहु को बहरोड़ एवं नवाब खान को भिवाड़ी वृत्ताधिकारी के पद पर लगाया गया है।
यादव ने बताया कि बहरोड थाना क्षेत्र के शेष सभी 69 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है एवं उनके स्थान पर अन्य पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि छह सितंबर की सुबह बहरोड़ पुलिस ने हरियाणा के मोस्ट वांटेड और इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को 32 लाख रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया था, लेकिन उसने नाम पता गलत बताएं। इससे पुलिस इस गफलत में रही।
सुबह करीब नौ बजे दो तीन वाहनों में आए सशस्त्र बदमाशों ने थाने में गोलियां बरसा दीं और लॉकअप में बंद गुर्जर को छुड़वाकर फरार हो गए। तब से उनका सुराग नहीं लगा है। इस मामले में पूरे थाने की भूमिका संदिग्ध लग रही थी। इसके चलते सरकार ने यह कदम उठाया।