अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण यानी अजमेर के शहर ही नहीं बल्कि आस पास के कस्बाई इलाकों तक विकास और रखरखाव की जिम्मेदार महकमा। इसी एडीए की शर्मनाक कार्यप्रणाली का नायब नमूना देखना है तो जनाना अस्पताल मार्ग पर किया गया पेंच वर्क है।
मानसूनी बरसात के चलते शास्त्रीनगर पुलिस चौकी से लेकर लोहागल गांव से पहले शनि मंदिर तक का पूरा सडक मार्ग खुद गया। पहाडी झरनों से आने वाले पानी ने कोढ में खाज का काम किया। जगह जगह सडक पर गहरे खड्डे बन गए। बारिश बंद हो जाने पर भी झरनों के पानी सडक पर ही बहने से हालात बद से बदतर होते गए।
अलबत्ता तो एडीए ने सडक को सुधारने की पहल नहीं की, जब मीडिया में मामला उछलने लगा तो पेंच वर्क के नाम पर कहीं से ढोकर लाया गया मलवा सडक पर बने खड्डों में उडेल दिया गया। एडीए की इस बुद्धिमानी से सडक और भी भयावह हो गई। दखिए वीडियो में सडक का नजारा…