Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
32 का शख्स 81 साल के बुजुर्ग का रूप धर जा रहा था विदेश, इस गलती से पकड़ा गया - Sabguru News
होम Breaking 32 का शख्स 81 साल के बुजुर्ग का रूप धर जा रहा था विदेश, इस गलती से पकड़ा गया

32 का शख्स 81 साल के बुजुर्ग का रूप धर जा रहा था विदेश, इस गलती से पकड़ा गया

0
32 का शख्स 81 साल के बुजुर्ग का रूप धर जा रहा था विदेश, इस गलती से पकड़ा गया
32-year-youth-trying-to-fly-new-york-getup-81-years-old-man-arrested-at-delhi-airport
32-year-youth-trying-to-fly-new-york-getup-81-years-old-man-arrested-at-delhi-airport
32-year-youth-trying-to-fly-new-york-getup-81-years-old-man-arrested-at-delhi-airport

फिल्मों आपने बूढ़े व्यक्ति का गेटअप कर विदेश जाते हुए स्टार्स को जरूर देखा गया होगा। ऐसा ही कुछ हकीकत में होने वाला था लेकिन वह शख्स के हथे चढ़ गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के जवानों ने 32 साल के युवक को 81 का बुजुर्ग के वेश में विदेश जाने के दौरान पकड़ लिया।

सीआईएसएफ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम जयेश पटेल (32 साल) है, जो गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। वह 81 साल के बूढ़े का भेष धर अमरीक सिंह के नाम पर न्यूयॉर्क जा रहा था। जयेश ने खुद को बूढ़ा दिखाने के लिए जीरो नंबर का चश्मा भी पहन रखा था, वह व्हीलचेयर पर था। लेकिन टी-3 में फाइनल सुरक्षा जांच के लिए जब सीआईएसएफ के जवान ने उसे वील चेयर से उठने के लिए बोला तो इसने इनकार कर दिया। वह आंखें मिलाकर बात नहीं कर रहा था, ऐसे में एसआई को उस पर शक हो गया।

जब उसका पासपोर्ट देखा तो उसमें जन्म दिनांक 1 फरवरी 1938 थी। एसआई ने उसे ध्यान से देखा तो इसकी स्किन उसके बूढ़े होने की गवाही नहीं दे रही थी। सीआईएसएफ का शक ओर ज्यादा बढ़ने लगा तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया। वह किसी दूसरे शख्स के पासपोर्ट पर अमेरिका जाने की फिराक में था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।