स्पोर्ट्स डेस्क भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच कथित विवाद की खबरे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से आ रही है। दोनों के विवाद पर कई दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी राय रख चुके है। लेकिन अब टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने पहली बार इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शास्त्री ने दोनों के बीच विवाद को बकवास करार दिया है।
शास्त्री ने कहा कि 15 लोगों की टीम है, तो जरूरी नहीं है कि सबके विचार आपस में मेल खाए। इसके अलावा शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी को अपना रोल पता है। ‘गल्फ न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, ‘मैं हमेशा चाहता हूं कि टीम के खिलाड़ी अलग नजरिया पेश करें। हम सभी पर विचार करतें हैं।’
उन्होंने आगे कहा, मैंने देखा है कि सभी ने कैसा प्रदर्शन किया है। सब एक-दूसरे को सपोर्ट करते है। अगर दोनों के बीच होता तो रोहित वर्ल्ड कप में पांच सेंचुरी कैसे जड़ पाता? ये सब खबरे बकवास है।
वहीं बतौर कोच 2 साल के लिए फिर से नियुक्त होने वाले रवि शास्त्री ने वेस्टइंडीज में मिली जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम निराश थी। इसके बाद हम विंडीज में तीनों फॉर्मेट में सीरीज जीती। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वर्ल्ड कप के पहले इसी विंडीज टीम ने इंग्लैंड को उनके घर में हराया था।