टेक डेस्क अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Apple अपने नए फोन iphone 11 को आज 10:30 बजे लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। केलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होने वाले इस इवेंट में कंपनी iOS 13, Apple Watch और नए Apple TV को भी लॉन्च करेगी। खबरे है कि iphone 11 सीरीज के तहत कंपनी iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भी लॉन्च करेगी। तो चलिए जाने है कुछ खास बातें –
iPhone 11 की भारतीय बाजार में इसके 64GB मॉडल की कीमत लगभग 53,000 हो सकती है। वहीं 128GB मॉडल की कीमत लगभग 57,496 और 256GB मॉडल की कीमत 64,600 रुपए रखी जा सकती है।
वहीं iPhone 11 Pro के 128GB मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में करीब 72,000 रुपए हो सकती है। जबकि 256GB मॉडल 79,000 और 512GB मॉडल लगभग 86,200 रुपए रखी जा सकती है। इसके अलावा iPhone 11 Pro Max का 128GB मॉडल की करीब 79,000, 256GB मॉडल की कीमत 86,200 और 512GB मॉडल की कीमत लगभग 93,435 हो सकती है। आपको बता दें, ये सभी कीमते सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ली गई है। लॉन्च होने के बाद ही असल कीमतों के बारे में खुलासा हो सकेगा।