तालुकान अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत ताखर में एक हवाई हमले में 30 आतंकवादी मारे गये हैं।
अफगानिस्तानी सेना की कोर 217 पामिर के अब्दुल खलील खलीली ने बताया कि ख्वाजा बहावुद्दीन जिले के बाहरी इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर यह हवाई हमला किया गया। हमले में लगभग 30 आतंकवादी मारे गये और इतनी ही संख्या में घायल भी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि छोटे हथियारों और राॅकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से लैस कुछ आतंकवादी जिले के केंद्र में बड़ा आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
खलीली ने बताया कि कार्रवाई में सेना के तीन वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया जिन्हें आतंकवादियों ने चुरा लिया था। उन्होंने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि यह हवाई हमला अफगानिस्तानी वायु सेना ने किया या नाटो नीत गठबंधन बलों ने।
गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत से ही ताखर प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण संघर्ष जारी है। तालिबानी आतंकवादियों ने पड़ोसी यांगी काला और दरकाद जिलों में सुरक्षा बलों के साथ लड़ाई के बाद इन जिलों पर कब्जा कर लिया है।