पाकिस्तान के साथ लगातार तनाव के बीच बुधवार को भारत और चीन के सैनिक भी एक-दूसरे से भिड़ गए। सूत्रों के अनुसार, भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच काफ़ी देर तक पूर्वी लद्दाख में धक्का-मुक्की होती रही। हालांकि दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत के बाद स्थिति कण्ट्रोल में है।
सूत्रों ने बताया कि ‘भारतीय सैनिक पट्रोलिंग पर थे और इसी दौरान उनका आमना-सामना चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हो गया। चीनी सैनिकों ने इलाके में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी का विरोध करने लगे। इसके बाद दोनों ओर के सैनिकों में धक्का-मुक्की होने लगी। इसके बाद पूर्वी लद्दाख में तनाव बढ़ गया।
आपको बता दें, 2017 में सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा पर डोकलाम में भी दोनों देशों के बीच काफी दिनों तक तनाव रहा था। उस समय पत्थरों और लोहे के रॉड्स का भी एक दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल किया गया था। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है।