Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Hindi day will be celebrated today - Sabguru News
होम Headlines दुनिया भर में अलग छाप छोड़ रही है हिंदी भाषा

दुनिया भर में अलग छाप छोड़ रही है हिंदी भाषा

0
दुनिया भर में अलग छाप छोड़ रही है हिंदी भाषा
Hindi day will be celebrated today
Hindi day will be celebrated today
Hindi language is leaving a different impression around the world

हिंदी दिवस 2019 हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को यानि आज मनाया जायेगा । हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है। हिंदी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बोली जाती है। हिंदी हमारी ‘राजभाषा’ है। दुनिया की भाषाओं का इतिहास रखने वाली संस्था एथ्नोलॉग के मुताबिक हिंदी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है हिन्‍दी दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

स्‍कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्‍थानों में निबंध प्रतिया, वाद-विवाद प्रतियोगता, कविता पाठ, नाटक, और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में हिन्‍दी पखवाड़े का आयोजन जायेगा। यानी कि 14 सितंबर से लेकर अगले 15 दिनों तक सरकारी दफ्तों में विभिन्‍न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। यही नहीं साल भर हिन्‍दी के विकास के लिए अच्‍छा काम करने वाले सरकारी दफ्तरों को पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जाता है।

अंग्रेजी भाषा के बढ़ते चलन और हिंदी की अनदेखी को रोकने के लिए हर साल 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है। आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसके बाद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।