नयी दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया है मोदी सरकार लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड जनादेश का दुरुपयोग कर रही है और उसने लोकतंत्र को सबसे गहरे संकट के दौर में लाकर खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया “हमारा लोकतंत्र कभी इतने संकट के दौर से नहीं गुजरा है। लोकसभा के 2019 के चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत का दुरुपयोग हो रहा है और खतरनाक तरीके से लोकतंत्र से खिलवाड़ किया जा रहा है।”
इसके साथ ही पार्टी ने गांधी का भाषण देते चित्र के साथ एक पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमें लिखा है “देश इन ताकतों को रोकने के लिए हमारी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। ये ताकते गांधीजी, सरदार पटेल तथा डॉ बी आर अम्बेडकर को अपनी विचारधारा से जोड़ने का प्रयास कर अपने हित में उनके संदेशों को गलत तरीके से पेश कर रही हैं।”
Democracy has never been at greater peril than it is now. The mandate of 2019 is now being mis-used and abused in a most dangerous fashion: Congress President Smt. Sonia Gandhi. pic.twitter.com/wCq6IOmnzs
— Congress (@INCIndia) September 13, 2019