Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डीडीसीए समारोह में उपेक्षित रहे पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ - Sabguru News
होम Delhi डीडीसीए समारोह में उपेक्षित रहे पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़

डीडीसीए समारोह में उपेक्षित रहे पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़

0
डीडीसीए समारोह में उपेक्षित रहे पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़

नई दिल्ली। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में खेल और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री रहते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का दबदबा था लेकिन दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के कार्यक्रम में वह उपेक्षित नजर आए।

डीडीसीए ने गुरुवार शाम यहां जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम के भारोत्तोलन हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राजधानी के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदल कर पूर्व वित्त मंत्री एवं वर्षों तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे अरुण जेटली के नाम पर रखा गया। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।

राठौड़ कार्यक्रम स्थल पर चार पांच लोगों के साथ पहुंचे लेकिन वहां उनकी अगवानी के लिए कोई मौजूद नहीं था। शाह ने डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा के साथ हाल में प्रवेश किया और उसके बाद समारोह शुरू हो गया। राठौड़ अचानक ही मीडिया दीर्घा में आकर बैठे तो मीडिया दीर्घा में इसको लेकर हलचल शुरू हो गई। उनके साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी बैठे थे।

लगभग दो घंटे तक चले कार्यक्रम में राठौड़ चुपचाप अपनी सीट पर बैठे रहे और उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की। उनसे किसी ने भी अग्रिम पंक्ति में बैठने का आग्रह नहीं किया। पूरे समारोह के दौरान एक बार भी आयोजकों की तरफ से राठौड़ के नाम का जिक्र नहीं हुआ।

यहां तक की मौजूदा खेल मंत्री रिजिजू ने भी अपने पूर्ववर्ती खेल मंत्री का नाम नहीं लिया। राठौड़ खेल मंत्री रहने के अलावा ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज भी हैं। इस दौरान राठौड़ सिर्फ अपने मोबाइल पर व्यस्त रहे।

मीडिया दीर्घा में इस बात को लेकर काफी हैरानी जताई गई कि पूरे समारोह में एक बार भी राठौड़ का नाम नहीं लिया गया और किसी ने भी उनसे आकर यह नहीं पूछा कि वह अग्रिम पंक्ति के बजाय मीडिया दीर्घा में आकर क्यों बैठे हैं।