Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
FM Nirmala Sitharaman press conference LIVE updates - Sabguru News
होम Breaking LIVE : छोटे डिफॉल्‍ट में अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा- निर्मला सीतारमण

LIVE : छोटे डिफॉल्‍ट में अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा- निर्मला सीतारमण

0
LIVE : छोटे डिफॉल्‍ट में अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा- निर्मला सीतारमण
finance-minister nirmala-sitharaman-big-announcements-Criminal case will no longer be held in small defaults
finance-minister nirmala-sitharaman-big-announcements-Criminal case will no longer be held in small defaults
finance-minister nirmala-sitharaman-big-announcements-Criminal case will no longer be held in small defaults

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बार मीडिया के सामने आई। इस बार उन्होंने सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर कई बड़े फैसले लिए। वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा फोकस होम बायर्स, एक्‍सपोर्ट और टैक्‍स रिफॉर्म पर है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि छोटे डिफॉल्‍ट में अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा। वहीं 25 लाख रुपये तक के टैक्‍स डिफॉल्‍टर्स पर कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों की मंजूरी जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि एक्‍सपोर्ट के लिए नई स्‍कीम लॉन्‍च की गई है।

एक्‍सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए मार्च में 4 मेगा फेस्टिवल का आयोजन होगा। यह फेस्टिवल 4 अलग-अलग शहरों में आयोजित होगा। देश के सभी पोर्ट पर मैनुअल क्लियरेंस दिसंबर 2019 से खत्‍म होगा।

टैक्स के मोर्चे पर बदलाव
निर्मला सीतारमण ने कहा, सभी टैक्स असेसमेंट का काम तीन महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। स्टार्टअप रजिस्टर्ड कराने के दौरान इनकम टैक्स का सेक्शन 56 2(b) लागू नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने स्टार्टअप्स के लिए एंजेल टैक्स खत्म कर दिया है।

बैंकों को राहत
बैंकिंग सेक्टर के लिए राहत का एलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों के लिए 70,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे बैंक पांच लाख करोड़ रुपये के लोन बांट पाएंगे। उन्होंने कहा बैंक अपने एमसीएलआर में कटौती करेंगे ताकि रेपो रेट में कमी का फायदा ग्राहकों को मिल सके।