Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
market news Silver lost Rs 2050 gold fell by Rs 100 - Sabguru News
होम Business चांदी में 2050 रुपये की गिरावट, सोना 100 रुपये नरम

चांदी में 2050 रुपये की गिरावट, सोना 100 रुपये नरम

0
चांदी में 2050 रुपये की गिरावट, सोना 100 रुपये नरम
Gold recovers by Rs 10 per gm, silver regains Rs 200 mark
Silver lost Rs 2050 gold down Rs 100
Silver lost Rs 2050 gold fell by Rs 100

नयी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में हुयी भारी गिरावट और घरेलू स्तर पर सात दिनों में रुपये आयी करीब डेढ़ रुपये की मजबूती के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 2050 रुपये उतरकर 46450 रुपये प्रति किलोग्राम किलोग्राम बोली गयी 18 दिनों का निचला स्तर है। इस दौरान सोना 100 रुपये उतरकर 38370 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी में सप्ताहांत पर भारी गिरावट दर्ज की गयी है। शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर 1488.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि दिन में यह 1505.11 डॉलर प्रति औंस तक रहा था। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा में दिन में 1498.70 डॉलर प्रति औंस तक रहा था लेकिन कारोबार बंद होने पर यह 1486.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 18.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा था लेकिन अंत में यह 17.42 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुयी भारी गिरावट का असर आज घरेलू बाजार पर दिखा। साथ पिछले एक सप्ताह में डॉलर की तुलना में रुपये में रही मजबूती से भी कीमती धातुओं में नरमी आयी है।