Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रिटायरमेंट से वापसी बाद अंबाटी रायुडू बने हैदराबाद के कप्तान - Sabguru News
होम Sports Cricket रिटायरमेंट से वापसी बाद अंबाटी रायुडू बने हैदराबाद के कप्तान

रिटायरमेंट से वापसी बाद अंबाटी रायुडू बने हैदराबाद के कप्तान

0
रिटायरमेंट से वापसी बाद अंबाटी रायुडू बने हैदराबाद के कप्तान

नई दिल्ली। अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज़ अंबाटी रायुडू को उनके संन्यास से वापसी करने के बाद घरेलू हैदराबाद क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है और वह इस महीने शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में टीम का नेतृत्व संभालेंगे।

33 वर्षीय बल्लेबाज़ रायुडू ने आईसीसी विश्वकप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर नाराज़गी जताते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। लेकिन दो सप्ताह पूर्व उन्होंने इस पर यू टर्न लेते हुए कहा था कि वह अब अपनी घरेलू टीम हैदराबाद के लिए खेलेंगे।

नवंबर 2018 में रायुडू ने राष्ट्रीय टीम में सीमित ओवर प्रारूप पर ध्यान देने के इरादे से प्रथम श्रेणी क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। हालांकि चोटों के कारण वह भारतीय टीम के लिए सीमित ओवर प्रारूप में प्रभावित नहीं कर सके थे।

घरेलू सत्र की शुरूआत से दो सप्ताह पहले ही रायुडू ने घरेलू सत्र में वापसी की घोषणा की थी और हैदराबाद टीम के चयनकर्ता नोएल डेविड ने उनकी वापसी का स्वागत करते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी है।

डेविड ने कहा कि रायुडू अभी अगले पांच वर्ष और खेल सकते हैं और वह टीम में उनका स्वागत करते हैं। रायुडू ने वापसी पर कहा कि उनका ध्यान अब टीम के युवाओं को मेंटर करना है। उन्होंने कहा कि अब समय है कि टीम में अच्छा माहौल हो और वे बिना दबाव के खेलें। सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन होना चाहिए। खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत करनी होगी।

रायुडू ने बतौर कप्तान टीम में अक्षत रेड्डी की जगह ली है जबकि आगामी 50 ओवर टूर्नामेंट में बी संदीप उनके साथ उपकप्तान की भूमिका में होंगे। हैदराबाद की टीम में राेहित रायुडू और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं।

टीम इस प्रकार है- अंबाटी रायुडू(कप्तान), बी संदीप(उपकप्तान), पी अक्षत रेड्डी, तन्मय अग्रवाल, ठाकुर तिलक वर्मा, रोहित रायुडू, सीवी मिलिंद, मेहदी हसन, साकेत साई राम, मोहम्मद सिराज, मिकल जायसवाल, जे मलिकार्जुन(विकेटकीपर), कार्तिकेय काक, टी रवि तेजा, अजय देव गौड़।