अजमेर। अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने का सामूहिक प्रयास करेंगे और पॉलीथीन की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करने की प्रेरणा देंगे।
चौधरी आज यहां मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अजमेर के रीजनल कॉलेज चौराहे पर ‘प्लास्टिक फ्री अजमेर’ अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को अपनी दैनिक दिनचर्या में प्लास्टिक का उपयोग बंद कर अजमेर जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आनासागर झील के किनारों से प्लास्टिक कचरा हटाया। साथ ही एक हजार कपड़े के थैले वितरित किए गए। महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने अजमेर को प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, मीडिया प्रभारी नीरज जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक सिंह, संयोजक आनंद सिंह, कंवल प्रकाश सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।