Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Efforts are on to evacuate students trapped in School Bhainsrodgarh Chittorgarh - Sabguru News
होम Rajasthan Chittaurgarh चित्तौड़गढ़ : बांध से पानी छोड़े जाने भैंसरोड़गढ़ के एक विद्यालय में फंसे छात्रों को निकालने के प्रयास जारी

चित्तौड़गढ़ : बांध से पानी छोड़े जाने भैंसरोड़गढ़ के एक विद्यालय में फंसे छात्रों को निकालने के प्रयास जारी

0
चित्तौड़गढ़ : बांध से पानी छोड़े जाने भैंसरोड़गढ़ के एक विद्यालय में फंसे छात्रों को निकालने के प्रयास जारी
Efforts are on to evacuate students trapped in Chittorgarh Bhainsrodgarh School
Efforts are on to evacuate students trapped in Chittorgarh Bhainsrodgarh School
Efforts are on to evacuate students trapped in Chittorgarh Bhainsrodgarh School

चित्तौड़गढ़ राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोड़गढ़ क्षेत्र में एक स्कूल में पानी भर जाने से फंसे करीब साढ़े तीन सौ छात्रों एवं अध्यापकों को निकालने के आज तीसरे दिन भी प्रयास जारी है।

मौके पर मौजूद अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल तथा अन्य अधिकारियों ने दावा किया है कि आज मौसम अनुकूल होने के कारण राहत कार्य में तेजी आई है और शीघ्र ही सभी को सकुशल निकाल लिया जाएगा। क्षेत्र के पुलिस वृत्ताधिकारी रामेश्वर प्रसाद दहिया ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों ने भैंसरोड़गढ़ पुलिया पर अभी भी तीन फुट पानी चलने के कारण वैकल्पिक मार्ग की तलाश की है और उसके जरिए इन सभी को निकालकर कोटा ले जाया जाएगा और वहां से उनके निवास स्थलों भैंसरोड़गढ़ रावतभाटा लाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे सकुशल है। गौरतलब हो कि शनिवार दोपहर जवाहर सागर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण चंबल नदी अचानक उफान पर आ जाने से गांव पूरी तरह पानी में घिरकर टापू बन गया था। इससे गांव में स्थित विद्यालय में ये सभी बच्चे और अध्यापक फंस गये थे। इन्हें गांव वालों ने रविवार को प्रशासन की मदद से स्कूल से निकालकर अन्य स्थान पर ले जाया गया था।