Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
KTM ने बढ़ाई अपनी इन बाइक्स की कीमतें, जानिए - Sabguru News
होम Business Auto Mobile KTM ने बढ़ाई अपनी इन बाइक्स की कीमतें, जानिए

KTM ने बढ़ाई अपनी इन बाइक्स की कीमतें, जानिए

0
KTM ने बढ़ाई अपनी इन बाइक्स की कीमतें, जानिए
ktm-duke-125-rc-125-prices-hiked-in-india
ktm-duke-125-rc-125-prices-hiked-in-india
ktm-duke-125-rc-125-prices-hiked-in-india

ऑटो डेस्क एक तरफ देश ऑटो सेक्टर में मंदी से जूझ रहा है, जिसके चलते कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में कमी कर रही है। वहीं तरफ KTM ने अपनी बाइक की कीमतें बढ़ाकर हलचल मचा दी। जी हाँ, KTM ने KTM duke RC 125 और duke 125 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

KTM ने अपनी RC 125 की कीमत में 1,537 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, नेकेड KTM 125 Duke की कीमतों में 1,537 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब 125 Duke की कीमत 1,32,500 रुपये और RC 125 की कीमत 1,48,750 रुपये हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने डीलर मार्जिन बढ़ाने के लिए कीमतों में इजाफा किया है।

अच्छा रिस्पांस
बता दें, KTM 125 Duke को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। खास बात यह है कि भारत में मौजूद ये KTM की सबसे सस्ती ड्यूक है।

पावर
अगर पावर की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 9,250rpm पर 14.5hp की पावर और 8,000rpm पर 12Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों का इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बता दें, 125cc इंजन होने के बावजूद भी इसकी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावर है और इतना ही नहीं सेगमेंट फर्स्ट इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलता है।