Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
5200 गेंदों के बाद इस खिलाड़ी ने फेंकी पहली नो बॉल, विकेट भी मिला लेकिन... - Sabguru News
होम Sports Cricket 5200 गेंदों के बाद इस खिलाड़ी ने फेंकी पहली नो बॉल, विकेट भी मिला लेकिन…

5200 गेंदों के बाद इस खिलाड़ी ने फेंकी पहली नो बॉल, विकेट भी मिला लेकिन…

0
5200 गेंदों के बाद इस खिलाड़ी ने फेंकी पहली नो बॉल, विकेट भी मिला लेकिन…
chris-woakes-bowled-1st-time-no-ball-in-his-test-career
chris-woakes-bowled-1st-time-no-ball-in-his-test-career
chris-woakes-bowled-1st-time-no-ball-in-his-test-career

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 पर खत्म हुई। 5वें टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 223 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 329 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों लक्ष्य का दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 77 ओवर में 263 रन पर आल आउट हो गई। इस इंग्लैंड ने यह मैच 135 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी को अंदाजा भी नहीं था। इंग्लैंड के मीडियम पेस गेंदबाज क्रिस वोक्स ने अपने टेस्ट करियर की पहली नो बॉल फेंकी। खास बात यह है कि उन्हें इस गेंद पर विकेट भी मिला था।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 31वें ओवर दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श स्लिप में कैच थमा बैठे। उधर, क्रिस वोक्स विकेट मिलने का जश्न मनाने लगे। मिचेल मार्श भी पवेलियन की ओर जा रहे थे, लेकिन फील्ड अंपायर ने उन्हें रोक लिया। अंपायर को पहले से ही अंदेशा था कि क्रिस वोक्स का पैर क्रीज से आगे निकला है। ऐसे में फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया। पैर चेक करने पर उनका पैर वाकई लाइन से आगे था। इस तरह मिचले मार्श को नॉट आउट करार दिया गया। बता दें कि क्रिस वोक्स ने अपने टेस्ट करियर की 5200 गेंद यानी करीब 867 ओवरों के बाद कोई नो बॉल फेंकी थी।