चाइना की टेक लीजेंड कंपनी शियोमी (Xiaomi) 24 सितम्बर को एक स्पेशल इवेंट करने जा रही है। जिसमें वह अपने नए 5G स्मार्टफोन Mi 9 Pro और Mi Mix 4 पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी नया Mi TV और नया MIUI 11 OS पेश करेगी
Mi 9 Pro
कंपनी का Mi 9 Pro एमआई 9 का रिफ्रेश होगा।जिसमें 6.39 इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही इसमें नया 855+ स्नैपड्रैनगन चीपसेट और 4,000 mAh की बैटरी होगी। कंपनी का यह स्मार्टफोन होगा जो Mi का 30W चार्जर टर्बो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिसकी घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी।
Mi Mix 4
शियोमी की Mi Mix 4 में भी स्नैपड्रैगन 855+ चीपसेट और कर्व्ड QHD डिस्प्ले होगी। यह स्मार्टफोन के रियर कैमरे में सैमसंग का 108 एमपी ISOCELL Bright HMX मैन सेंसर और टेलीफोटो और वाइड एंगल लेंस होंगे। अटकले लगाई जा रही है कि इस स्मार्टफोन को Mi Mix Alpha के नाम से बुलाया जाएगा।
कंपनी के ये दोनों स्मार्ट डिवाइस 5जी फ्लैगशिप होगी। हालांकि इसके नए टीवी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी इसको 8K रिजूलेशन के साथ प्रीमियम ऑफर पर पेश कर सकती है। हाल ही में वनप्लस ने सेलेक्टेड मार्केट में अपना प्रीमियम स्मार्ट टीवी पेश किया था, इसके बाद शियोमी कुछ दिनों में प्रीमियम टीवी पेश कर सकती है।
आखिरकार, शियोमी 24 सितम्बर को फ्लैगशिप कांफ्रेंस में अपना नया MIUI 11 OS पेश करेगी। इस नए OS में नए अनफिल्ड आइकन के साथ अपडेटेड डिजाइन होगा। साथ ही इसमें वॉइस असिसटेंट कॉल स्क्रिनिंग के साथ कई फीचर्स शामिल होंगे।