स्पोर्ट्स डेस्क अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी चेतावनी दे दी है। जी हाँ, आखिरकार रवि शास्त्री को कहना पड़ा कि ऋषभ पंत अगर वेस्टइंडीज दौरे के दौरान की गईं गलतियों को दोहराते रहेंगे, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
रवि शास्त्री ने कहा कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज दौरे पर काफी निराश किया। वह सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हो गए थे। हम इस बार कड़ा फैसला लेंगे। उन्होंने यहां तक कह डाला कि कौशल हो या न हो, आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
मुख्य कोच ने आगे कहा कि वे खुद को ही नहीं बल्कि पूरी टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर खुद कप्तान विराट कोहली मौजूद हों और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो बहुत समझदारी के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ऋषभ पंत के शानदार खिलाड़ी हैं, उन्हें अपनी बल्लेबाजी सुधार की जरूरत है। अब समय आ गया है कि वह जिम्मेदारी लें और अपनी काबिलियत दिखाएं।