Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sheopur of MP Four dozen houses broken due to Chambal's water intrusion - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhind MP श्योपुर में उफनती चंबल का पानी घुसने से 4 दर्जन मकान टूटे

MP श्योपुर में उफनती चंबल का पानी घुसने से 4 दर्जन मकान टूटे

0
MP श्योपुर में उफनती चंबल का पानी घुसने से 4 दर्जन मकान टूटे
4 dozen houses broken due to rising Chambal water in MP Sheopur
4 dozen houses broken due to rising Chambal water in MP Sheopur
4 dozen houses broken due to rising Chambal water in MP Sheopur

श्योपुर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में उफनती चंबल का पानी करीब तीन गांवों में घुसने से लगभग चार दर्जन से भी ज्यादा कच्चे मकान टूट गए।

सेना ने मोटरबोट के जरिये 75 लोगों को इन गाँवो से निकाला। श्योपुर का राजस्थान के तीनों प्रमुख मार्गों से यातायात अब भी बंद है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्योपुर में सामरसा, जेनी व तलावदा गांव में चार दर्जन से ज्यादा कच्चे मकान टूट गए। बबीना से आई सेना जवानों की टुकड़ी ने दो मोटरबोट के जरिये चार गाँवों से करीब 75 लोगों को कल नदी की बाढ़ के बीच से निकाला।

कलेक्टर बसंत कुर्रे ने मंदसौर जिले के गांधीसागर बांध के अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद बताया कि अभी राजस्थान के कोटा बैराज के रास्ते चम्बल में पानी छोड़ा जाएगा, जिससे चम्बल संभाग के तीनों जिलों श्योपुर, मुरैना व भिंड में हालात सामान्य होने की संभावना नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि पानी की मात्रा कम होना शुरू हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्योपुर जिले में करीब एक दर्जन गांव बाढ़ से घिरे हैं, जिन पर निगरानी की जा रही है। पिछले तीन दिन से दांतरदा की पुलिया पर पानी होने से राजस्थान को श्योपुर से जोड़ने वाला सवाईमाधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। श्योपुर से कोटा व श्योपुर से बारां को जाने वाले दोनों मार्ग भी पार्वती नदी के चढ़ाव के कारण नौ दिन से बंद है।