Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
TATA sumo discontinued after 25 years - Sabguru News
होम Business Auto Mobile 25 साल तक कंपनी का साथ देने के बाद इस कार ने कहा अलविदा

25 साल तक कंपनी का साथ देने के बाद इस कार ने कहा अलविदा

0
25 साल तक कंपनी का साथ देने के बाद इस कार ने कहा अलविदा
tata sumo discontinued after 25 years
tata sumo discontinued after 25 years
tata sumo discontinued after 25 years

ऑटो डेस्क कई पुराने वाहन ऐसे है, उनकी आज भी लोगों को बेहद याद आती है। एक ऐसी ही कार ने कंपनी का 25 साल तक साथ देने के बाद अलविदा कह दिया है। जी हाँ, टाटा मोटर्स (tata motors) ने सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV सूमो (Sumo) का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

आपको जानकारी में बता दें, सूमो का प्रोडक्शन साल 1994 में शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि 2019 की शुरुआत में ही कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को रोक दिया था। हालांकि कंपनी की तरफ से सूमो के प्रोडक्शन को बंद किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी को लेकर कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बंद कर देने की खबरे आ रही है। इस SUV की कीमत 7.39 लाख से 8.77 लाख रुपये के बीच थी।

वैसे आपको बता दें, 1 अक्टूबर 2019 से सभी नई बेची जाने वाली कारों में एयरबैग, एबीएस, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स होना अनिवार्य हो गए है। पुराने लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित सूमो में ये फीचर्स शामिल नहीं थे।