Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 26 पैसे तक महंगा - Sabguru News
होम Business पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 26 पैसे तक महंगा

पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 26 पैसे तक महंगा

0
पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 26 पैसे तक महंगा

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन तेज वृद्धि के साथ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर चार अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। यह छह जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में दो रुपए की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गए थे। कर में बदलाव को छोड़ दिया जाए तो इस साल 15 जनवरी के बाद यह सबसे बड़ी वृद्धि है।

दिल्ली में डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 65.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच ईयी जो आठ अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। कराधान से इतर कारणाें से यह 22 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।

पिछले दो दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल 39-39 पैसे महंगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनियां पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलएये अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है।

कोलकाता में भी पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हुआ तथा क्रमशः 75.14 रुपए और 68.23 रुपए प्रति लीटर बिका।

मुंबई में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 78.10 रुपए और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 69.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी तथा ये 75.26 रुपए और 69.57 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए।