Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung Galaxy M30s Launched With 6,000mAh Battery - Sabguru News
होम Business Samsung Galaxy M30s 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

Samsung Galaxy M30s 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
Samsung Galaxy M30s 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च
Samsung Galaxy M30s Launched With 6,000mAh Battery
Samsung Galaxy M30s Launched With 6,000mAh Battery
Samsung Galaxy M30s Launched With 6,000mAh Battery

कोरिया की टेक लीजेंड सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy M30s और Samsung Galaxy M10s को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Galaxy M30s में 6,000mAh की बैटरी के साथ कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें सुपर अमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल है।

आपको बता दें कि Samsung Galaxy M30s कंपनी का पुराने Samsung Galaxy M30 की अपडेट वर्जन है।

सैमसंग ने इसके अलावा Galaxy M10s स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। जो सैमसंग के अनुसार, सुपर अमोलेड डिस्प्ले पैनल वाला 10,000 रुपए से कम कीमत का पहला स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy M30s specifications

कंपनी के नए Samsung Galaxy M30s में 6.4 इंच की इनफिनिटी यू (Infinity-U) डिस्प्ले दी गई है, जिसमें सुपर अमोलेड पैनल का फीचर दिया गया है।

कंपनी ने यह भी कहा है कि यह फीचर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और अन्य सर्विसेज पर HD content प्ले करेगा। यह पहले ही बताया गया है कि इसमें 6,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Galaxy M30s एंड्रायड 9.0 पाई के साथ सैमसंग One UI पर चलेगा।

सैमसंग के Galaxy M30s के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। जिसमें 48MP मैन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंलग लेंस कैमरा और 5MP का डेफ्ट कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें ARM Mali G72 MP3 GPUके साथ कंपनी का नया octa-core Samsung Exynos 9611 SoC दिया गया है।

इसके दो वैरियंट लॉन्च किए गए हैं। जिसमें पहला वेरियंट 4 जीबी रैम (LPDDR4X) के साथ 64 जीबी (UFS 2.1) की स्टोरेज मिलेगा।

दूसरे में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M30s तीन कलर Opal Black, Sapphire Blue और Pearl White विकल्प के साथ मिलेगा।

Samsung Galaxy M30s price in India

कंपनी भारत में Samsung Galaxy M30s के दो वैरियंट लॉन्च किए हैं। जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा।

जिसकी कीमत की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन इसकी संभावित कीमत 20,000 हो सकती है। Samsung Galaxy M30s भारत में 29 सितम्बर से अमेजन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M10s specifications

कंपनी का Samsung Galaxy M10s का बजट स्मार्टफोन है जिसमें सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि 10,000 रुपए से कम कीमत वाला पहला स्मार्टफोन है, जिसमें अमोलेड पैनल दिया गया है।

Galaxy M10s में 6.4 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें Exynos 7884B SoC और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Galaxy M10s के रियर में 13 मैगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर और 5 मैगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह दो कलर स्टेनो ब्लू और पियानो ब्लैक विकल्प के साथ मिलेगा।

Samsung Galaxy M10s price in India

भारत में Samsung Galaxy M10s 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा। जिसकी कीमत 8,999 रुपए है। Samsung Galaxy M10s भारत में अमेजन और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर 29 सितम्बर से उपलब्ध होगा।