मोहाली। दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में सात विकेट से पराजित करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच में हमारी वापसी कराई।
विराट ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रयास किया तथा मुकाबले में हमारी वापसी कराई। विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विराट को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।
मुकाबले में एक समय दक्षिण अफ्रीका सुखद स्थिति में था और क्विंटन डी कॉक और तेम्बा बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की मजबूत साझेदारी की। लेकिन नवदीप सैनी ने डी कॉक को विराट के हाथों कैच कराकर आउट किया और इस साझेदारी को तोड़ दिया, जिससे भारत की मैच में वापसी आसान हो गई।
कप्तान ने मैच के बाद टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के लिए कहा कि यह खिलाड़ी विभिन्न परिस्थितियों में जितना अपने खेल को निखारेंगे उनके लिए भविष्य में चीजें काफी आसान हो जाएंगी। हमारे लिए यह एक सकारात्मक संकेत है और उनके पास अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए कई मुकाबले हैं। वे सही दिशा में जा रहे हैं।
विराट ने कहा कि अपने देश के लिए खेलना काफी गर्व की बात है। परिस्थितियां कैसी भी हो, क्रिकेट के किसी भी प्रारुप का मुकाबला हो हमें अपनी लय बरकरार रखनी है और मैं ऐसा ही कर रहा हूं। अलग-अलग प्रारुप में विभिन्न प्रकार के खेल दिखाने की जरुरत नहीं है बल्कि खिलाड़ियों की मानसिकता टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाती है।
उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम मुकाबला जीते, इसके लिए आपको तरकीब ढुंढनी पड़ेगी। यह किसी भी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैं कभी अपने लिए नहीं सोचता बल्कि टीम की जरुरतों को समझता हूं। टेस्ट क्रिकेट हो या एकदिवसीय मैच मेरी इच्छा बस अपने देश के लिए मुकाबला जीतने की है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्वंटी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए धुल गया था।