Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Defense Minister rajnath singh to fly in tejas fighter jet - Sabguru News
होम Breaking राजनाथ सिंह ने तेजस में भरी उड़ान, फेल है पाक-चीन के विमान

राजनाथ सिंह ने तेजस में भरी उड़ान, फेल है पाक-चीन के विमान

0
राजनाथ सिंह ने तेजस में भरी उड़ान, फेल है पाक-चीन के विमान
Defense Minister rajnath singh-to-fly-in-tejas-fighter-jet
Defense Minister rajnath singh-to-fly-in-tejas-fighter-jet
Defense Minister rajnath singh-to-fly-in-tejas-fighter-jet

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इसी के साथ वह इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बन गए है। स्वदेशी मल्टीरोल फाइटर जेट तेजस ने 4 जनवरी 2001 को पहली बार उड़ान भरी थी। लेकिन अब यह काफी ज्यादा अपग्रेड हो गया है।

आपको बता दें, तेजस ने पिछले हफ्ते नौसेना में शामिल होने के लिए एक बड़ा परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया था। डीआरडीओ और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के अधिकारियों ने गोवा की तटीय टेस्ट फैसिलिटी में तेजस की अरेस्टेड लैंडिंग कराई थी।

पाक-चीन के विमानों से कई गुना बेहतर
तेजस विमान पाकिस्तान और चीन के संयुक्त उत्पादन थंडरबर्ड से कई गुना ज्यादा दमदार है। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजस की प्रदर्शनी की बात की गई थी, तब पाकिस्तान और चीन ने थंडरबर्ड को प्रदर्शनी से हटा लिया था। ये बात है बहरीन इंटरनेशनल एयर शो की, तेजस चौथी पीढ़ी का विमान है, जबकि थंडरबर्ड मिग-21 को सुधारकर बनाया जा रहा है।

खास बात
तेजस 2222 किमी प्रति घंटा की गति से उड़ान भरने में सक्षम है।
तेजस 3000 किमी की दूरी तक एक बार में उड़ान भर सकता है।
तेजस फाइटर 43.4 फीट लंबा और 14.9 फीट ऊंचा है।
तेजस फाइटर में 13,500 किलो वजन होता है।