स्पोर्ट्स डेस्क रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सलाम किया है। जी हाँ, ICC ने विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने के लिए सलाम किया है। विराट दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर है, जिनका औसत तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक है।
बता दें, मौजूदा समय में विराट का वनडे में औसत 60.31, टेस्ट में 53.14 और टी20 क्रिकेट में 50.85 रन का है। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 72 रन बनाए और नाबाद लौटे। इस पारी के बाद उनका टी20 मैचों में औसत 50 से ऊपर पहुंच गया।
Congratulations @imVkohli You are a great player indeed, wish you continued success, keep entertaining cricket fans all around the world. https://t.co/OoDmlEECcu
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 18, 2019
ICC ने विराट कोहली की इस उपलब्धि के लिए ट्वीट कर बधाई दी है। वहीं पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी भी विराट के आगे नतमस्तक हुए। शाहिद अफरीदी ने लिखा, ‘विराट कोहली आप महान खिलाड़ी हो, बधाई! ऐसे ही कामयाब होते रहो और दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का मनोरंजन करते रहो।’