Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi will address UN climate conference - Sabguru News
होम Delhi 23 सितंबर को मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन को करेंगे संबोधित

23 सितंबर को मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन को करेंगे संबोधित

0
23 सितंबर को मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन को करेंगे संबोधित
Lok Sabha election results 2019 : delhi 7 seats results live
 On 23 September, Modi will address the United Nations Climate Conference
On 23 September, Modi will address the United Nations Climate Conference

नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन ‘क्लाइमेट एक्शन समिट 2019’ को संबोधित करेंगे।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा “जलवायु परिवर्तन के महत्त्वपूर्ण विषय पर संयुक्त राष्ट्र संघ की एक विशेष बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री के वहाँ दो भाषण होंगे। पेरिस में जो लक्ष्य भारत ने तय किया था उसे पूरा किया है और बहुत सारी नयी पहलें भी की है। ये सारी बातें दुनिया के सामने आयेंगी।”

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने वाहनों और ईंधनों के लिए बीएस-6 मानक लागू करने, वन क्षेत्र बढ़ाने, उद्योग की दक्षता सुधारकर ऊर्जा खपत कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का काम किया है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सम्मेलन के अन्य फोरमों की बैठक 21 सितंबर से शुरू हो जायेगी। उनमें भी भारत हिस्सा लेगा और अपना पक्ष रखेगा। इनमें वर्ष 2022 तक 100 गीगावाट सौर ऊर्जा और 175 गीगावाट हरित ऊर्जा के लक्ष्य की दिशा में किये गये काम को भी रेखांकित किया जायेगा।

इसके बाद जावड़ेकर 25 से 27 सितंबर तक मास्को में शंघाई कोऑपरेशन के आठ देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस जायेंगे। इस बैठक में स्मार्ट सिटी पर चर्चा होगी। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि भारत इस विषय पर दुनिया में नेतृत्व कर रहा है।