मुंबई जैसे ही वित्त मंत्री ने शुक्रवार को ऐलान किया कि घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दरों को घटाया जाएगा, शेयर बाजार में खुशी की लहर दौड़ गई। देखते देखते बाजार में रिकॉर्ड तेजी आ गई। सेंसेक्स में 10 साल बाद एक दिन में इतनी बड़ी उछाल पहली बार देखने को मिली। एक वक्त सेंसेक्स 2200 अंक ऊपर चढ़ गया। वहीं निफ्टी ने भी 550 प्वाइंट की जबरदस्त बढ़त ली। निफ्टी ने भी 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, “इनकम टैक्स एक्ट में 2019-20 से प्रभावी एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिससे 1 अक्टूबर, 2019 या इसके बाद बनी कोई भी नई घरेलू कंपनी मैन्युफैक्चरिंग में ताजा निवेश करती है तो उस पर 15 फीसदी का इनकम टैक्स लगेगा। पहले इस टैक्स की दर 25 फीसदी थी।”
उन्होंने आगे कहा कि ये छूट इतनी बड़ी है कि सरकार पर सालाना 1.45 लाख करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।बता दें कि कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए टैक्स छूट कम करने से कंपनियों के मुनाफे पर बड़ा असर होगा। इसीलिए शेयर बाजार में तेजी आई है