टोक्यो जापान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में तूफान तपाह के कारण कम से कम 204 उड़ानें रद्द कर दी गयी तथा 33000 घरों की बिजली भी काट दी गयी है।
स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि ओकिनावा प्रान्त में तेज हवाओं के कारण 33000 घरों की बिजली पहले ही काटी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि तपाह तूफान के चलते इस समय 78 मील पर घंटे की रफ्तार से हवायें चल रही है। तूफान वर्तमान में ओकिनावा के दक्षिणी इलाकें में स्थित है और उसके जापान के पश्चिमी तट तथा कोरियाई प्रायद्वीप से टकराने की उम्मीद जताई जा रही है।