Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
best comedy jokes september month in hindi - Sabguru News
होम Humor बचपन मेँ मुझे बनाने का शौक था भईया को गिराने का आज….

बचपन मेँ मुझे बनाने का शौक था भईया को गिराने का आज….

0
बचपन मेँ मुझे बनाने का शौक था भईया को गिराने का आज….
funny jokes dec month husband and wife aur raju and santa
comedy jokes september month
comedy jokes september month

अनजान लड़के को भैया कहना भी मानवाधिकारो का हनन है..
.
.
.
इसके लिए भी २ -3 सौ साल की सजा तो होनी ही चाहिए
‪‎आल‬ इंडिया कुवारा संघ


मेरा नेपाली नौकर : (सुबह सुबह)– ओ शाब जी!!
मोटर खराब हो गई।।
मैं बड़ा परेशान!!!! अब क्या करुं नहाऊंगा कैसे??
इस कम्बख्त मोटर को भी सुबह
ही खराब होना था।
नौकर: क्या करूं शाब जी ??
फैंक दूं इशको क्या?
मैं: पागल है क्या , करवाता हूं
शाम को ठीक.
नौकर : ठीक है शाब जी.
तो फिर ….. . . . . . . .
आज…… . . . . . . . . . . . . . . . . . आलू में मोटर के बदले
गोबी डाल देता हूं शाब जी…………..


शादी ब्याह का सीजन आने
वाला है …
उसके लिए आपको खाने के
नियम बताये जा रहेँ हैँ …
.
.
कृपया गौर से पढ लें
और माइंड मेँ रखकर ही दावत
मेँ जायेँ
.
.
(1) पहली बार मेँ इस तरह खाऐँ
जैसे कि दुबारा नहीँ मिलेगा
.
.
(2) दूसरी बार इस तरह खाऐँ कि
पहली बार खाया ही नहीँ


इस दुनिया की सबसे हिम्मत वाला आदमी कौन है
.
.
जिस आदमी को दस्त आ रहे हो.
.
.
और फिर भी पादने का रिस्क ले ले


बचपन मेँ मुझे बनाने का
शौक था
भईया को गिराने का …
.
.
.
आज 20 साल बाद …
.
.
.
मैँ जलेबी “बनाता” हूँ
और भईया उन्हेँ चाशनी
मेँ “गिराते” हैँ !!


आज का ज्ञान

थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में छोटी टंकी वाला कूलर मत ले लीजियेगा,
सुबह 3 बजे
उठकर दो बाल्टी पानी
डालना
चाँद पर जाने से भी मुश्किल है।