Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ह्यूस्टन : पीएम मोदी से मिलने के दौरान भावुक हुए कश्मीरी पंडित - Sabguru News
होम World Europe/America ह्यूस्टन : पीएम मोदी से मिलने के दौरान भावुक हुए कश्मीरी पंडित

ह्यूस्टन : पीएम मोदी से मिलने के दौरान भावुक हुए कश्मीरी पंडित

0
ह्यूस्टन : पीएम मोदी से मिलने के दौरान भावुक हुए कश्मीरी पंडित

ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह की अमरीका यात्रा पर पहुंचने के बाद रविवार को कश्मीरी पंडित समुदाय के एक प्रतिनिधि मंडल से मिले जो उनसे मिलने के बाद बेहद भावुक दिखाई दिए।

मोदी ने इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के साथ ‘नमस्ते शारदे देवी’ श्लोक का उच्चारण भी किया जिसके अंत में नमो नमः शब्द का उल्लेख किया गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लोगों समेत मानवता के बेहतरी के लिए प्राथना भी की गई। मोदी ने इस दौरान नमो-नमो का उल्लेख भी किया जिसके बाद पूरा प्रतिनिधि मंडल अपने आप को हंसने से नहीं रोक सका।

मोदी से मिलने के बाद गदगद दिखाए दे रहे प्रतिनिधि मंडल ने उनकी खूब प्रशंसा की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करने वाले सुरिंदर कौल ने मोदी से मिलने के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के लिए दुनिया भर के सात लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से मोदी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी ने बातचीत के दौरान हम से कहा कि कश्मीरी पंडितों ने बहुत कुछ सहा है। अब हमें एक साथ मिलकर नया कश्मीर बनाना है।

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडित समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने भारत की प्रगति और हर भारतीय के सशक्तीकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों का पुरजोर समर्थन किया। मोदी इस दौरान सिख और दाउदी बोहरा समुदायें के प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात की।

पीएमओ ने कहा कि दाउदी बोहरा समुदाय ने ह्यूस्टन में मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोदी की पिछले साल की इंदौर यात्रा को याद किया जिसमें उन्होंने उनके समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। साथ ही मोदी के सैयदना साहब के साथ सहयोग को भी उजागर किया।

दाउदी बोहरा शिया इस्लाम की इस्माइली शाखा के भीतर एक संप्रदाय है और गुजरात में बहुतायत में रहते हैं। दाउदी बोहराओं की बड़ी आबादी पाकिस्तान, यमन, पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया में भी निवास करती है। यूरोप, उत्तरी अमरीका, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी इनकी अच्छी-खासी संख्या है।

ह्यूस्टन में सिख समुदाय ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उनकी सरकार द्वारा लिए गए कुछ मार्गदर्शक निर्णयों पर उन्हें बधाई भी दी। पीएमओ ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा कि प्रधानमंत्री ने समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की, जिसके दौरान उन्होंने उनकी सरकार द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण फैसलों पर मोदी को बधाई दी।

मोदी 27 सितंबर तक अमरीका में रहेंगे जब अपनी यात्रा के अंतिम दिन वे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। मोदी रविवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में बहुप्रतीक्षित संबोधन देंगे। इस आयोजन में रिकॉर्ड संख्या में कोई 50,000 से अधिक भारतीय-अमरीकियों के भाग लेने की संभावना है।