Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Brij Bhushan raised demand to make wrestling a national sport - Sabguru News
होम Delhi कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सांसद बृजभूषण ने कुश्ती को राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग उठाई

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सांसद बृजभूषण ने कुश्ती को राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग उठाई

0
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सांसद बृजभूषण ने कुश्ती को राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग उठाई
President of Indian Wrestling Federation, Brij Bhushan raised the demand to make wrestling a national sport
President of Indian Wrestling Federation, Brij Bhushan raised the demand to make wrestling a national sport
Wrestling Federation President and Uttar Pradesh MP Brij Bhushan raised demand to make wrestling a national sport

नयी दिल्ली भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती को देश का राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग उठाई है।

बृजभूषण ने सोमवार को यहां ज़ी कुश्ती दंगल की घोषणा के अवसर पर यह मांग उठाई। इस दौरान लोकप्रिय अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। बृजभूषण ने रवि और मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हुये कहा,“ मैं इस अवसर पर कहना चाहता हूं कि हमारे देश का काेई राष्ट्रीय खेल नहीं है और मैं कुश्ती को राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग उठाता हूं।”

उन्होंने कहा,“ अभी तक हम जानते थे कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है लेकिन वास्तव में देश का कोई राष्ट्रीय खेल नहीं है। हर देश का एक राष्ट्रीय खेल होता है लेकिन हमारा नहीं है। ईरान का राष्ट्रीय खेल कुश्ती है। हॉकी में भारत ने ओलंपिक स्तर पर काफी सफलताएं अर्जित की हैं लेकिन पिछले चार दशक में भारत को हॉकी में कोई ओलंपिक पदक नहीं मिला है।”

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश से लाेकसभा सांसद बृजभूषण ने कहा,“ कुश्ती में हम पिछले तीन ओलंपिक से लगातार पदक जीतते आ रहे हैं। हम किसी खेल का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन जो खेल लगातार ओलंपिक में कामयाबी हासिल कर रहा हो उसे राष्ट्रीय खेल बनाया जा सकता है।”

बृजभूषण ने साथ ही कहा,“ मैं रवि से इस मामले में समर्थन की अपील करता हूं कि वह इस मुद्दे को संसद में उठायें। मैं कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष हूं इसलिये संसद में मेरा यह मांग उठाना ठीक नहीं होगा लेकिन रवि कुश्ती को राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग उठा सकते हैं।”

बृजभूषण के इतना कहते ही रवि ने तालियां बजाते हुये उनकी मांग का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि वह संसद में कुश्ती को राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग को उठाएंगे।