बेंगलूरु। भारतीय कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 मुकाबले में मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए दोषी पाया गया है और आईसीसी ने विराट के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया है।
इस मुकाबले के दौरान विराट ने रन लेने के समय दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स से कंधा टकराया था। इसके बाद सजा के तौर पर आईसीसी ने विराट को मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया। विराट की इस हरकत के बाद उन्हें आईसीसी ने आचार संहिता के लेवल-1 का दोषी पाया है।
सितंबर 2016 में आईसीसी के नए नियमों के लागू होने के बाद से यह ऐसा तीसरा मौका है, जब विराट के रिकॉर्ड में डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
रविवार को खेले गए मैच में भारत की पारी के दौरान विराट पांचवें ओवर में ब्यूरेन हेंड्रिक्स की चौथी गेंद पर रन के लिए दौड़ रहे थे, तभी हेंड्रिक्स उनके रास्ते में आ गए। इस पर विराट ने हेंड्रिक्स को कंधे से धकेलते हुए किनारे कर दिया था। भारत यह मैच नौ विकेट से हारा था और सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
भारतीय कप्तान ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है और उन्हें दी गई सजा को भी मंजूर कर लिया है, इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत महसूस नहीं हुई।