नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को यहां विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
भागवत ने 30 देशों से आए विदेशी पत्रकारों से मुलाकात की और उन्हें संगठन के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी। विदेशी मीडिया के साथ मुलाकात करीब ढाई घंटे तक चली। इस दौरान संघ के महासचिव सुरेश (भैय्याजी) जोशी, संयुक्त सचिव मनमोहन वैद्य, कृष्ण गोपाल, उत्तर भारत क्षेत्र के प्रभारी बीएल गुप्ता और दिल्ली इकाई के प्रमुख कुलभूषण आहूजा भी मौजूद थे।
विदेशी मीडिया से मुलाकात को लेकर आरएसएस ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डाॅ मोहन जी भागवत ने आज र्न दिल्ली में विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों से भेंट की। यह संवाद एक सतत प्रक्रिया का हिस्सा था जिसके अंतर्गत सर संघ चालक समाज के विभिन्न वर्गों से लगातार रचनात्मक संवाद करते हैं।
मुलाकात के बाद आरएसएस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि करीब ढाई घंटे तक चले संवाद में भागवत के परिचय देने के बाद विभिन्न मुद्दों पर सवाल-जवाब हुए। इस दौरान 30 देशों के 50 संगठनों के करीब 80 पत्रकार मौजूद रहे।