Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
POK में भूकंप में 23 की मौत, 300 से अधिक घायल - Sabguru News
होम World Asia News POK में भूकंप में 23 की मौत, 300 से अधिक घायल

POK में भूकंप में 23 की मौत, 300 से अधिक घायल

0
POK  में भूकंप में 23 की मौत, 300 से अधिक घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मंगलवार को आए भूकंप में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि इस प्राकृतिक आपदा में घायल 300 लोगों में से 100 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच, भारत के कुछ हिस्सों में भी आज शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई और इसका केंद्र पाकिस्तान के पीओके के मीरपुर से एक किलोमीटर दूर जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटके आठ से 10 सेकंड तक महसूस किए गए।

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में मौजूद पाकिसतन के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस प्राकृतिक घटना पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए त्वरित और विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने स्थिति को संभालने के लिए सेना के बचाव एवं चिकित्सा दल तैनात किए हैं।

इस्लामाबाद, रावलपिंडी, मुर्रे, झेलम, चारसद्दा, स्वात, खैबर, एबटाबाद, बाजौर, नोशेरा, मानसेहरा बट्टाग्राम, तोरघर, कोहितान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इससे क्षेत्र की सड़कों पर दरारें पड़ गईं। भूकंप आने के बाद क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए थे।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का मीरपुर शहर हुआ जहां कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क पास के नहर में ढ़ह गई। इस दौरान नहर से सटे सड़क पर चल रहे कई वाहन भी नहर में गिर गए।

मीरपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक सरदार गुलफराज खान ने बताया कि भूकंप में 23 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों की संख्या 300 से अधिक है और उन्हें मीरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केवल मीरपुर के जालटान गांव में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, मीरपुर के डिप्टी कमिश्नर रजा कैसर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि क्षेत्र में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। झेलन से छह किलोमीटर दूर 3.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद आशंका है कि यहां अभी भूकंप के और झटके आ सकते हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने एक सार्वजनिक संदेश में कहा है कि भूकंप के और झटके आने की आशंका है। प्राधिकरण ने लोगों से संभावित नुकसान से बचने के लिए जरूरी एहतियाती उपाय का पालन करने का अनुरोध किया।

इस बीच, भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए लेकिन यहां इससे किसी व्यक्ति के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। पाकिस्तान में भूकंप का एक लंबा इतिहास रहा है क्योंकि यह पृथ्वी के उस हिस्से में अवस्थित है जहां भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है।