Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Modi amit Shah paid tribute to Deendayal Upadhyay - Sabguru News
होम Delhi नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने दी दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि

नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने दी दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि

0
नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने दी दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि
Narendra Modi and Amit Shah pay tribute to Deendayal Upadhyay
 Narendra Modi and Amit Shah pay tribute to Deendayal Upadhyay
Narendra Modi and Amit Shah pay tribute to Deendayal Upadhyay

नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय को महानता का प्रतीक और युगद्रष्टा बताते हुये उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने ट्वीट में लिखा, “ देश के महानतम प्रतीकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि। उनके जीवन का करुणा के साथ सबसे अधिक सेवा करने का संदेश दूर-दूर तक सुनायी देता है।”

शाह ने अपने ट्वीट में कहा, “पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे युगद्रष्टा थे जिनके द्वारा बोये गए विचारों और सिद्धांतों के बीज ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा देने का काम किया। उनकी विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए थी और भारत को उसके गौरव पर पुनर्स्थापित करने के लिए थी।” उन्होंने कहा कि

दीनदयाल जी कहते थे कि जब तक हम समाज के गरीब-से-गरीब व्यक्ति तक विकास नहीं पहुंचाते, तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं।

एक अन्य ट्वीट में शाह ने कहा, “यह उनके तपस्यापूर्ण जीवन और विचार-शक्ति का ही असर था कि न जाने कितने राष्ट्रभक्तों ने जीवन के सभी सुखों को त्याग देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।”