अध्यापक-रेल किराया इतना अधिक बढ जाने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है । इसका कारण बताइये । छात्र – इसका कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है। अगले साल किराया और बढ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए ।
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया । प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता । प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं ।
घर में कलह होंने के बाद पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और स्टूल पर चडकर रस्सी को गले में डालने के लिए तैयार हो गया । पत्नी – जो ,कुछ करना है जल्दी करो । पति – तुम मुझे शांति से मरने भी नही दोगी? पत्नी – मुझे अभी स्टूल की जरुरत है ।
बॉयफ्रेंड – मै तुमसे शादी नहीं कर सकता । मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है । गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं ? बॉयफ्रेंड- एक बीवी और तीन बच्चे ।
ग्राहक को आधी पीने पर चाय में चींटी मिली । उसने वेटर को बुलाकर और चींटी निकालकर उसके सामने रख दी | वेटर क्षमायाचना करता हुआ चाय का दुसरा प्याला लेने चला गया । यह देखकर बगल में बेठे व्यक्ति ने अनुरोध किया – बन्धु कृपया यह चींटी अब मुझे दे दों ।